Avatar 2 OTT Release: सिनेमा के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाएगी अवतार 2, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

New Delhi:

Avatar 2 OTT Release: फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) पिछले साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म नें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. साथ ही, अब हम ‘अवतार 2’ (Avatar 2) के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी लेकर आए हैं. बता दें कि, जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म आज यानी 7 जून को डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी. जिन लोगो ने यह फिल्म रिलीज के समय नहीं देखी उनके लिए फिल्म देखने का एक सुनहरा अवसर है.  

आपको बता दें कि, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) जेम्स कैमरन की सबसे हालिया रिलीज है. यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अवतार के फैंस भी यह खबर सुनकर बेहद एक्साइटेड हैं.  ‘अवतार 2’ (Avatar 2) को जेम्स कैमरून (James Cameron), रिक जाफा (Rick Jaffa) और अमांडा सिल्वर (Amanda Silver) ने साथ मिलकर लिखा है. यह एक sci-fi फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म को इसके सीन्स और तकनीकी उपलब्धियों के लिए सराहा गया था.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो,  ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) कोविड 19 पैंडेमिक के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें – Adipurush: कृति और प्रभास ने आदिपुरुष के प्री-रिलीज इवेंट में लगाए चार चांद, किए ये खुलासे 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म Amazon Video, Apple TV, Vudu और Movies Anywhere पर उपलब्ध होगी. डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ 4के अल्ट्रा एचडी डिजिटल एडिशन उपलब्ध होंगे. 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *