![Australian Open 2024: सचिन तेंदुलकर से लेकर लक्ष्मण तक, रोहन बोपन्ना के इतिहास रचने पर जानें किसने क्या कहा](https://c.ndtvimg.com/2024-01/pbio9ouk_rohan-bopanna_625x300_27_January_24.jpg)
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियन साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेंस डबल्स का खिताब जीत लिया है. रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को 7-6, 7-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया है. 43 वर्षीय बोपन्ना पुरुषों में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. बोपन्ना ने अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहली बार मेंस डबल्स का खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें
रोहन बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में नंबर-एक पायदान पर पहुंचे थे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया. बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है. रोहन बोपन्ना 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बने हैं. वहीं यह एबडेन का दूसरा पुरुष युगल खिताब है. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मैक्स परसेल के साथ 2022 में विंबलडन जीता था.
रोहन बोपन्ना की इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन
Your moment can arrive anytime, anywhere. Just ask @rohanbopanna, who at 43, seized it on the grand stage of the @AustralianOpen. Keep training, keep dreaming and be prepared to step up when your time comes. 🏆🕒 🎾#AusOpenpic.twitter.com/WdDGzjfufW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 27, 2024
वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन
What a story. What an inspiration @rohanbopanna .
Congratulations on becoming the #AusOpen Doubles Champion. pic.twitter.com/8NC1NVdboH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 27, 2024
वीवीएस लक्ष्मण
Not age but our spirit that defines us.
Many congratulations Rohan Bopanna & Matthew Ebden on winning the Australian Open Doubles title.
Truly inspirational @rohanbopanna#AusOpen2024pic.twitter.com/bunPEHAWuP
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 27, 2024
वेंकटेश प्रसाद ने कही ये बात
At 43, The eldest to win a Grand Slam title in the Open Era.
Absolute champion, Rohan Bopanna.
The stuff of dreams and one of India’s most inspirational sporting story to become a Doubles Champion at the #AusOpenpic.twitter.com/tbae5y6wgf— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 27, 2024