
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला
Australia 1000th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए यह मुकाबला मेजबान देश के लिए काफी खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का 1000वां वनडे था. वनडे इतिहास में एक हजार वनडे मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने एक हजार वनडे खेले हैं. यह ऐतिहासिक मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि टीम ने वेस्टइंडीज को पहले सिर्फ 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रन पर ढेर कर दिया और उसके बाद केवल 41 गेंदों में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.