AUS vs SA: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को जीत की आदत है, वह फाइनल में पहुंचेगी

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनका सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम से होगा. जी हां, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आज 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने सामने होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बना लेगी.

संदीप पाटिल ने न्यूज 18 से बातचीत क दौरान कहा,” यह कहना तो अभी मुश्किल है कि कौन सी टीम जीतेगी. दोनों टीमें कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से विश्व कप में अपना सफर पूरा किया है. 5 बार वह चैंपियन रहे हैं. तो मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका को यहां संघर्ष करना पड़ सकता है. मुझे लग रहा कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगी. क्योंकि उन्हें जीत की आदत हैं.”

मोहम्मद शमी ने झटके 7 विकेट, फिर बताई डर की कहानी, बोले- 400 रन के बाद हमारे तोते उड़ गए थे, क्योंकि…

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉक आउट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. ऐसे में वह अपनी पूरी ताकत लगाकर फाइनल में भारत से भिड़ना चाहेगी.

Tags: Australia, Sandeep Patil, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *