AUS vs SA: टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई खेमा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 2 गेंदबाजों ने लुटाए 141 रन, कैसे जीतेंगे WC?

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए. क्विंटन डिकॉक ने मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए कुल 109 रनों की शतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग की. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 गेंदबाजों ने मिलकर 141 रन लुटा दिए. इसमें एडम जाम्पा और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 312 रनों का टार्गेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग करते हुए पैट कमिंस ने कुल 9 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने 71 रन लुटा दिए और सिर्फ एक विकेट ले सके. कमिंस ने सिर्फ एडेन मार्कराम का विकेट चटकाया था. भारत के खिलाफ पिछले मैच मे बॉलिंग करते हुए कमिंस ने 6.2 डालते हुए 33 रन दिए थे. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. कमिंस का फॉर्म में ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सिरदर्द बन सकता है.

IPL से बनाई टीम इंडिया में जगह, अब बच्चे-बच्चे के जुबान पर नाम, बर्थडे पर पढ़े रिंकू सिंह की 5 बेस्ट पारी

 जाम्पा ने दिए 70 रन
स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए कुल 70 रन दिए. उन्होंने रासी वैन डेर डुसैन के रूप में एक विकेट भी लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाडि़यों ने मिलकर 141 रन लुटा दिए. खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके हैं. बता दें कि जाम्पा भी अब तक उतने अच्छे फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ भी उतना बेहतर परफॉर्म नहीं किया था. जांपा ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 53 रन दिए थे.

‘उससे अच्छा गेंदबाज पूरे विश्व में नहीं मिल सकता…’ भारत के तेज गेंदबाज की तारीफ में उतरे इरफान पठान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

Tags: Adam Zampa, Australia Cricket Team, Pat cummins, South africa, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *