
पुलिस की जीप पर बैठकर रील बनाती युवती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
औरैया जिले में एक युवती ने पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर रील बनाई। लेकिन उसकी इस हरकत के चलते उस समय ड्यूटी पर तैनात सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। एक युवती शुक्रवार को देवकली मंदिर में दर्शन करने अपने परिवारीजनों के साथ आई थी। जहां पार्किंग में खड़ी पुलिस की सेकेंड मोबाइल जीप के बोनट पर बैठकर युवती ने एक रील बनाई बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले ने तूल पकड़ा तो पकड़ा तो शनिवार को सदर कोतवाली में तैनात सिपाही राजू सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। उसे जीप की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। देवकली मंदिर में भीड़ बढ़ने पर सिपाही राजू सिंह का जीप छोड़कर उसे संभालने चला गया था। इसी बीच युवती ने पुलिस कर्मियों के न होने का फायदा उठाकर रील बना डाली।
युवती ने सुर्खियां बटोरीं लेकिन सिपाही पर गाज गिर गई। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों को सदर कोतवाली में बुलाकर हिदायत दी गई है। वहीं सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चालक के अभाव में लाइसेंसधारी सिपाही को वाहन की जिम्मेदारी दी गई थी।