सोनिया मिश्रा/ चमोली.उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जो देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को खूब पसंद आ रही है. यही कारण हैं कि पर्यटक लगातार हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं. चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध औली को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में जाना जाता है. यहां देश-विदेश से पर्यटक स्कीइंग का लुत्फ उठाने आते हैं. बता दें कि क्रिसमस और 31st के साथ न्यू ईयर पर यहां पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटकों के साथ होटल व्यवसायों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा औली में 10 नंबर टावर से गोरसों तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है, जहां टूरिस्ट स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि निचले स्थानों में बर्फ धीरे-धीरे पिघल रही है.
औली में ऊंचाई से हिमालय की सुंदर छटा देखने के लिए गढ़वाल मंडल निगम द्वारा चेयर लिफ्ट लगाई गई है, जहां से टूरिस्ट औली की खूबसूरती का दीदार करते हैं. औली से 8 नंबर टावर तक 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. मुंबई से पहुंची कृति बताती हैं कि वह अपने परिवार के साथ औली पहुंची हैं. वह कहती हैं कि औली में बर्फ के साथ-साथ यहां की खूबसूरत बर्फ से ढकी पहाड़ियां उनके लिए किसी नए अनुभव से कम नहीं हैं.
एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे
जोशीमठ से औली को जाने वाला रोपवे देश का सबसे लंबा रोपवे है. कुल 6000 फीट से 10,200 फीट की ऊंचाई तक बने देश के इस सबसे लंबे रोपवे का सफर आज से लगभग 30 साल पहले 1994 में शुरू हुआ था. तब से लेकर यह सफर लगातार चल रहा था, लेकिन जोशीमठ में पड़ी दरारों के चलते इस रोमांच के सफर पर इसी साल 5 जनवरी से ब्रेक लग गया था.
पिछले साल हुआ था होटल कारोबारियों को भारी नुकसान
स्थानीय निवासी अमित औली की खासियत बताते हुए कहते हैं कि औली भारत में पसंदीदा हिमालयी स्थलों में से एक है. जहां से कई पर्वत श्रृंखलाएं दिखाई देती हैं. साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी यह क्षेत्र मशहूर है. वहीं होटल व्यवसायी रविन्द्र कंडारी कहते हैं कि औली जोशीमठ समेत क्षेत्र के कई युवाओं को रोजगार देने का काम करता है और वहीं उनकी आमदनी का जरिया होता है. वह बताते हैं कि पिछले वर्ष बर्फबारी न होने की वजह से होटल कारोबारियोंको भारी नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन इस बार बर्फबारी से सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
.
Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 17:48 IST