Attention! क्या है APAAR ID ? जो बनेगा सभी स्टूडेंट्स का आइडेंटिटी कार्ड

APAAR ID का फुल फॉर्म ऑटोमेटिड परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है. ये नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बदलावों के तहत बनाया जाएगा. APAAR ID ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट ID’ का हिस्सा है. इसी सिलसिले में पिछले हफ्ते कई राज्य सरकारों की ओर से स्कूलों से गुजारिश की गई कि वे इस आईडी को क्रिएट करने के लिए स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की इजाजत लें.

प्री-पाइमरी से हायर एजुकेशन तक, दर्ज होगा एकैडमिक रिकॉर्ड
APAAR ID देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए एक स्पेशल ID सिस्टम होगा. जिसमें बचपन से पढ़ाई का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा. इसमें प्री-पाइमरी से हायर एजुकेशन तक एक स्टूडेंट का पूरा एकैडमिक रिकॉर्ड दर्ज होगा. अपार (APAAR) के जरिए एक ऐस डिजिटल सिस्टम भी क्रिएट होगा, जिसमें स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स और अचीवमेंट्स जैसे कि रिजल्ट, रिपोर्ट कार्ड वगैरह स्टोर कर सकेंगे.

इस कार्ड को बनाने का उद्देश्य एक पॉजीटिव बदलाव करना है. इसके जरिए राज्य सरकारें लिटरेसी रेट, डॉप आउट रेट और अन्य आंकड़ें जान सकेंगी. ये जानकारी नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फॉरम के चेयरमैन अनिल सहासराबुद्धे की ओर से दी गई है.

APAAR को बनाने के पीछे का उद्देश्य फ्रॉड और और डुप्लीकेट एजुकेशनल सर्टिफिकेट बनने को रोकना भी है. इस कार्ड को बनाने के दौरान ऑथेनटीसिटी को बनाए रखने के लिए सिर्फ फर्स्ट पार्टी की ओर से इव्यू किए गए सर्टिफिकेट ही सिस्टम में डिपोजिट किए जाने की इजाजत होगी.

कैसे काम करेगी अपार आईडी
सभी स्टूडेंट्स के पास अपनी अलग अलग APAAR ID होगी, जो कि एकैडमिक बैंक क्रेडिट से लिंक कर दी जाएगी. ये एक तरह का डिजिटल स्टोर हाउस होगा, जो स्टूडेंट्स की लर्निंग जर्नी के दौरान जुटाए गए सभी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन को सहेज कर रखेगा. यदि कोई स्टूडेंट स्कूल बदलेगा तो उसका पूरा डेटा एकैडमिक बैंक क्रेडिट में ट्रांस्फर कर दिया जाएगा. ये सभी बदलाव APAAR ID के जरिए देखे जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-
ग्रेजुएशन के बाद ये 4 शॉर्ट टर्म कोर्स दिलाएंगे मोटी सैलरी, खत्म होगी पैसे की किल्लत

आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस से 12वीं करने वाले कर सकते हैं ये पॉपुलर कोर्स, सेट होगा करियर

Tags: Delhi School, Govt School, Modi Govt

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *