ATM: अवकाश के तीसरे दिन खाली हुए एटीएम, कैश निकासी के लिए इधर-उधर भटकते रहे बैंक उपभोक्ता

ATM empty on third day of holiday

आगरा रोड नवीपुर चौराहे पर बंद पडा एटीएम
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में बैंक उपभोक्ताओं को लगातार तीन दिन का अवकाश भारी पड़ा। लगातार अवकाश के चलते कई बैंक एटीएम में कैश नहीं थी। 10 मार्च को पूरे दिन नगदी को लेकर उपभोक्ता इधर-उधर भटके। 

8 मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर बैंक अवकाश था। वहीं दूसरा शनिवार व रविवार का अवकाश रहा। तीन अवकाशों के कारण शहर के तमाम बैंकों के एटीएम चेस्ट में नगदी नहीं थी। ऐसे में आगरा रोड, अलीगढ़ रोड के तमाम एटीएम में उपभोक्ताओं को नगदी नहीं मिली। लोग नकदी की निकासी के लिए परेशान दिखे। अलग-अलग बैंकों के एटीएम टटोलते हुए नजर आए। 

शहर में कुछ एक बैंक के एटीएम में नगदी जमा करने की सुविधा है। इस सुविधा का फायदा नगदी निकालने वालों को मिला, लेकिन ये सुविधा चंद एटीएम में ही होने के कारण उपभोक्ताओं को भटकना पड़ा। हालात ये रहे कि नगदी जमा करने वाले एटीएम पर नगदी निकालने वालों की जगह नगदी जमा करने वालों की लाइन देखी गई। नगदी निकालने वालों को कुछ देर इंतजार करने के बाद सुविधा मिलती दिखाई दी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *