Assistant Professor पर छात्र ने चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

knife attacked

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने एक अन्य छात्र के निलंबन को लेकर विभाग में उनके साथ बहस की। इसके बाद आक्रोशित छात्र ने उन पर पीछे से नुकीले हथियार से हमला किया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

कोच्चि। यहां स्थित सरकारी कॉलेज के एक छात्र ने मामूली विवाद में सहायक प्रोफेसर को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया। वारदात के बाद से फरार छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महाराजा कॉलेज में अरबी अनुसंधान विभाग में सहायक प्रोफेसर निज़ामुद्दीन के एम ने यहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें ओन्होंने आरोप लगाया है कि मोहम्मद राशिद ने बुधवार को उन पर चाकू से हमला किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने एक अन्य छात्र के निलंबन को लेकर विभाग में उनके साथ बहस की। इसके बाद आक्रोशित छात्र ने उन पर पीछे से नुकीले हथियार से हमला किया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *