Assembly Election: MP और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कल BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों पर होगा मंथन 

दिल्ली. आमतौर पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा तभी करती है जब संबंधित राज्य में आचार संहिता लग जाती है और चुनाव की तारीखों का एलान हो जाता है लेकिन ये शायद पहली बार है कि बिना तारीखों का एलान हुए बीजेपी ने केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कैडर बहुत मजबूत है लेकिन इसके बावजूद ऐसी कई सीटें हैं जिन पर बीजेपी कभी नहीं जीती और कई ऐसी सीटें हैं जिन पर बीजेपी पिछले चुनावों में बहुत कम अंतर से हारी हैं या फिर ऐसी सीटें जिन पर बीजेपी पहले कभी एक बार जीत चुकी है.

इसलिए बुधवार को होने वाली सीटों पर विशेष रणनीति के तहत उम्मीदवारों का समय से पहले ही चयन कर लिया जायेगा और इन “डी” “सी” ग्रेड की सीटों पर चुनावी तैयारी के निर्देश दे दिये जायेंगे. इससे बीजेपी के कैंडिडेट्स को उन सीटों पर तैयारी के लिए और अपने लिए माहौल तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जायेगा. बुधवार को होने वाली मीटिंग में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की करीब 60 से 70 और छत्तीसगढ़ की करीब 30 से 40 सीटों पर मंथन किया जायेगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन पिछले चुनाव की तरह परिणाम ना रहें इसलिए भी बीजेपी ने नई रणनीति के तहत उम्मीदवारों पर समय से पहले मंथन करने का निर्णय लिया है.

बीजेपी के आतंरिक सर्वे के अनुसार राज्य में प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी संगठन को लेकर कोई नाराजगी नहीं है लेकिन लंबे समय से सरकार में रहने के कारण वोटिंग के समय उदासीनता का प्रभाव देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है और राजनीतिक परिस्थितियां भी अभी कांग्रेस के फेवर में जाती हुई दिखाई दे रही हैं इसलिए इन दोनों ही राज्यों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी सक्रियता बढ़े इसके लिए बीजेपी ने पहली बार चुनाव समिति की मीटिंग समय से पहले बुलाकर अपनी विशेष रणनीति को अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है. बताया ये भी जा रहा है कि इन सीटों पर मंथन करके उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा ना करके उम्मीदवारों को अंदरखाने तैयारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, सुधा यादव, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य रहेंगे. इनके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहेंगे.

Tags: Assembly election, BJP Election Meeting, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, MP Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *