Assembly Election 2024 : आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल से

नई दिल्ली:

Assembly Polls Schedule :मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. इसके साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटें हैं. दोनों चुनावों के लिए 19 अप्रैल को एक साथ मतदान होगा. 60 सदस्‍यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा (Arunachal Pradesh Assembly) में भाजपा के 56 सदस्‍य हैं. शेष दो विधायक कांग्रेस के और दो विधायक निर्दलीय हैं. 

यह भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश में इस दिन चुनाव

आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा. इनकी गिनती 4 जून को होगी. आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ( वाईएसआरसीपी) और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच कांटे की टक्कर है. आंध्र प्रदेश में कुल 4.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें दो करोड़ पुरुष, 2.07 करोड़ महिलाएं और 3,482 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) मतदाता शामिल हैं. 

ओडिशा में इस दिन मतदान

ओडिशा में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. 42 सीटों के लिए 25 मई को और 42 सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा. ओडिशा में वर्ष 2019 के आम चुनावों में बीजू जनता दल (बीजद) ने 21 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने आठ और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजद को 113 सीट मिलीं, भाजपा को 23 सीट, कांग्रेस को नौ सीट, माकपा को एक सीट मिली और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की.

सिक्किम में 19 अप्रैल को 

32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में भी 19 अप्रैल को मतदान होगा.सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 2019 के चुनावों में 17 सीटें जीती थीं. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को 15 सीट मिली थी. इस बार भी मुकाबला इन्हीं दलों में है.

सौ साल से अधिक उम्र के इतने मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा. चार जून को मतगणना होगी. राजीव कुमार ने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *