हाइलाइट्स
चुनाव आयोग ने बताया कि राजस्थान में 5.6 लाख विकलांग मतदाता हैं.
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
नई दिल्लीः सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने पांचों राज्यों के कुल मतदाताओं की जनसंख्या की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस राज्य में कितनी महिला मतदाता, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता इस बार के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे. मिजोरम राज्य में कुल 3,243 दिव्यांग मतदाता हैं. जबकि 1000 पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1063 है.
वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 1.6 लाख विकलांग मतदाता हैं. वहीं पुरुषों के मुकाबले 1012 महिला मतदाता हैं. मध्य प्रदेश में 5.05 लाख विकलांग मतदाता हैं. वहीं 1000 पुरुषों पर 945 महिला मतदाता हैं. वहीं राजस्थान में 5.6 लाख विकलांग मतदाता हैं. जबकि 1000 पुरुषों के मुकाबले 920 महिल मतदाता हैं. तेलंगाना में 5.06 लाख विकलांग मतदाता हैं. जबकि 1000 पुरुषों पर 998 महिला मतदाता हैं.
वहीं बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या की बात करें तो सबसे ज्यादा राजस्थान में हैं. राजस्थान में 11.78 लाख, मध्य प्रदेश में 6.53 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.86 लाख, मिजोरम में 8,490 और तेलंगाना में 4.44 लाख बुजुर्ग मतदाता हैं, जिनकी उम्र 80 के पार है. वहीं 100 साल से ज्यादा बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा राजस्थान में है. राजस्था में 17,241, तेलंगाना में 7,005, मध्य प्रदेश में 5,124, छत्तीसगढ में 2,462 और मिजोरम में 578 संख्या है.
बता दें कि केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. वहीं बाकी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. पांच राज्यों के कुल 679 विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 1 लाख 77 हजार पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव के बाद अपने चुनावी खर्चों की भी जानकारी देनी होगी.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Rajasthan news, Telangana
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:36 IST