Assembly Election: चुनाव में 3 महीने लेकिन तैयारी तेज, झारखंड के इन बड़े चेहरों को BJP ने दी MP-छत्तीसगढ़ में अहम जिम्मेदारी

दिल्ली. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है. इस चुनाव को लेकर के बीजेपी ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत भाजपा ने अपने विभिन्न राज्यों के कुशल संगठनकर्ताओं को इन चुनाव में उतारने का फैसला किया है. इसी के तहत भाजपा ने झारखंड से जुड़े चार वरिष्ठ नेताओं को इन दोनों राज्यों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है.

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई को रीवा संभाग की  जिम्मेदारी मिली है वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश को शहडोल संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड के विधायक अनंत ओझा को छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर को बस्तर संभाग की जिम्मेदारी मिली है.

बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना होगा काम

इन नेताओं को अपने-अपने संभागों में पार्टी को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद और तालमेल स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि बीजेपी अपने चुनावों में संगठन को मजबूत बना कर चुनाव लड़ती है. इसी के तहत पार्टी समय-समय पर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलती है. न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओं को चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने की जिम्मेदारी दी गई है.

Tags: Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Jharkhand news, MP Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *