Asian Trek Cycling: भारत ने पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता

भारत की महिला जूनियर टीम ने बुधवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन स्प्रिंट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
सरिता कुमारी, निया सेबेस्टियन और ज़ैना मोहम्मद अली पीरखान की भारतीय टीम ने अपने कौशल और टीमवर्क का शानदार नमूना पेश करते हुए कोरिया की टीम को पीछे छोड़ा और 53.383 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।

भारत ने इसके बाद दो रजत पदक भी जीते। पहला रजत पैरा टीम स्प्रिंट स्पर्धा में आया, जब अरशद शेख, जलालुद्दीन अंसारी और बसवराज होराड्डी की टीम 1:02.661 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही।

मलेशिया ने स्वर्ण (52.284 सेकेंड) जीता, जबकि सऊदी अरब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत के लिए दिन का दूसरा रजत पदक जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में नारायण महतो, सैयद खालिद बागी और मयंगलमबाम वट्टाबा मैतेई ने जीता। हर्षिता जाखड़, सुहानी कुमारी, धन्यधा जेपी और भूमिका की महिला जूनियर टीम ने चीनी ताइपे को पछाड़ते हुए टीम परस्यूट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *