Asian games 2023: शतरंज में भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 4-0 से हराया, पुरुष टीम ने चीन से ड्रॉ खेला

India womens chess team beat Uzbekistan mens drew against China

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 4 2023 7:59PM

बुधवार को एशियाई खेलों की शतरंज टीम प्रतियोगिता के छठे दौर में भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 4-0 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने चीन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

भारतीय महिला टीम ने बुधवार को एशियाई खेलों की शतरंज टीम प्रतियोगिता के छठे दौर में उज्बेकिस्तान को 4-0 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने चीन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम ने चीन के खिलाफ चारों बाजियां ड्रॉ खेली। देश के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश ने वेई यी से, आर प्रज्ञानानंदा ने जियांगझी बू से, विदित गुजराती ने क्यून मा से और पी हरिकृष्णा ने जियानग्यु जू से ड्रॉ खेला।

भारत 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ईरान 10 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है।
इस बीच महिला टीम ने पिछले दौर में चीन से मिली हार के बाद शानदार वापसी की और अपनी चारों बाजियां जीती।
कोनेरू हम्पी ने शीर्ष बोर्ड पर निलुफ़र याक्कुबेवा को आसानी से हराया।इसके बाद आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और बी सविता श्री ने भी अपनी बाजियां जीती।

वैशाली ने उमिदा ओमोनोवा को, अग्रवाल ने अफरूजा खामदामोवा को और सविता श्री ने मट्टुना बोबोमुरोडोवा को हराया।
भारतीय टीम के अब 8 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर है। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन 9 अंक लेकर पहले स्थान पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *