Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे से 34-34 से ड्रॉ खेला

Womens Kabaddi team against Chinese Taipei 34-34 draw

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 2 2023 5:09PM

एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम की शुरुआत अपेक्षित नहीं रही जब ग्रुप ए में चीनी ताइपे ने उसे 34-34 से बराबरी पर रोक दिया।

भारतीय महिला कबड्डी टीम की एशियाई खेलों में शुरुआत अपेक्षित नहीं रही जब ग्रुप ए में चीनी ताइपे ने उसे 34-34 से बराबरी पर रोक दिया।
चीनी ताइपे ने पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी और अंतिम रेड पर बोनस अंक के साथ मुकाबले को ड्रॉ कराया।

महिला टीम अपने अगले मैच में मंगलवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि पुरुष टीम ग्रुप ए में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी।
भारतीय महिला टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन वापसी करते हुए पहले हाफ के बाद बढ़त बनाने में सफल रही।
डिफेंड सियु चेन फेंग ने भारतीय को परेशान किया लेकिन इसके बावजूद टीम पहले हाफ के बाद 17-15 से आगे थी।

दूसरे हाफ में भारत अपनी बढ़त को 23-17 करने में सफल रहा लेकिन चीनी ताइपे की टीम ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ के अंतिम पलों में निधि ने दावा किया कि उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को छुआ है लेकिन रैफरी ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। पूजा ने रेड अंक के साथ स्कोर 32-32 किया।
भारत ने एक बार फिर बढ़त बनाई लेकिन चीनी ताइपे ऩे मुकाबला ड्रॉ करा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *