Asian Games: भारत और पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, एशिया कप में धोया, एशियन गेम्स में आएगी बारी?

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर एक फैन को रहता है. एशिया कप में धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन से मैच एकतरफा बना दिया. अब एशियन गेम्स में दोनों टीमों के बीच टक्कर की उम्मीद की जा रही है. दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल के मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बना चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम सेमीफाइनल जीतने के दावेदार हैं और फाइनल में भिड़ंत हो सकती है.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 मुकाबले की यादें अब तक दोनों टीम और फैंस के जहन में ताजा है. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार सेंचुरी जमाई थी. टीम इंडिया ने 356 रन का स्कोर खड़ा कर पाकिस्तान की टीम को महज 128 रन पर ढेर कर दिया था. भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में भी फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया है. क्वार्टर फाइनल में नेपाल को पीटकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची और अब बांग्लादेश के साथ उसका मुकाबला होगा.

भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद
भारतीय टीम ने नेपाल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब बांग्लादेश की टीम से उसका मुकाबला होने जा रहा है. पाकिस्तान की टीम ने हांग कांग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता था. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसके सामने अफगानिस्तान की टीम होगी. भारत और पाकिस्तान का क्वार्टर फाइनल 3 अक्टूबर को खेला गया था और 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल में दोनों टीमें खेलने उतरेंगी.

भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप.

पाकिस्तान की टीम

कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर , शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।

रिजर्व: अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान।

Tags: Asian Games, India Vs Pakistan, Rinku Singh, Ruturaj gaikwad, Yashasvi Jaiswal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *