Asian Games में कैसा रहा रिंकू सिंह का प्रदर्शन? गोल्ड जिताने में कितना योगदान रहा, कितने छक्के मारे

हाइलाइट्स

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
रिंकू सिंह का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कैसा रहा?

नई दिल्ली. चीन के हैंगजाऊ शहर में खेले गए एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट फाइनल में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज की. अफगानिस्तान जब खेल रहा था तभी बारिश होने लगी. जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. भारत की टीम वरीयता क्रम (आईसीसी टीम रैंकिंग) में अफगानिस्तान की टीम से आगे थी. जिसके बाद भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कैसा रहा.

भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में सिर्फ 3 मैच खेले. पहला मैच भारत ने नेपाल के खिलाफ खेला. जिसमें उन्होंने एक आसान सी जीत दर्ज की. रिंकू ने 20वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और इसके बाद पांचवीं गेंद को भी हवाई सैर कराई. इस ओवर में भारत ने कुल 25 रन बटोरे थे. रिंकू ने 15 गेंदों में 37 रन मारे थे. रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी ने आखिरी 4 ओवर में 54 रन जोड़े. दोनों ने भारत के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन तक पहुंचाया था. भारत ने इस मैच को 23 रन से जीत लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने 29 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, तोड़ा एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड, लगाए 13 छक्के

दूसरा मैच भारत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना था. इस मैच में रिंकू सिंह को मैदान में बैट लेकर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने इस मैच को अकेले ही खत्म कर दिया. तीसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ (फाइनल) भी रिंकू सिंह नहीं खेले. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पहली इनिंग में ही बारिश होने लगी थी. इसके बाद भारत को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. मैच रद्द कर दिया गया था.

रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई थी. यश दयाल को पड़े यह छक्के जीवनभर याद रहेंगे. इन छक्कों ने रिंकू सिंह को स्टार बना दिया. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका इसी छ्क्कों की बदौलत मिल रहा है. रिंकू ने हाल में हुए यूपी टी20 लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Tags: Asian Games, Rinku Singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *