Asian Games: केनोइंग और कयाकिंग में भारत के लिये निराशाजनक दिन

Asian Games

ANI

बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता ने कयाक युगल 500 मीटर में 2 : 07 . 440 सेकंड का समय निकाला जबकि मेघा प्रदीप और शिवानी वर्मा केनोए युगल 500 मीटर में 2 : 17 . 614 का समय निकाल सकी।

भारतीय खिलाड़ियों के लिये केनोइंग और कयाकिंग में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा और चार फाइनल में उतरने के बावजूद वे पदक नहीं जीत सके।
नीरज वर्मा पुरूषों के एकल केनोए 1000 मीटर में 4 : 36 . 314 सेकंड का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहे।

रीबासन सिंह एन और फिलेम ज्ञानेश्वर सिंह की भारतीय टीम पुरूष केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में 1 : 54 . 723 सेकंड के समय के साथ आठवें स्थान पर रही।
भारतीय महिला टीम कयाक युगल 500 मीटर और केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में आखिरी स्थान पर रही।

बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता ने कयाक युगल 500 मीटर में 2 : 07 . 440 सेकंड का समय निकाला जबकि मेघा प्रदीप और शिवानी वर्मा केनोए युगल 500 मीटर में 2 : 17 . 614 का समय निकाल सकी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *