नई दिल्ली:
Parul Chaudhary Gold Medal Asian Game 2023 : एशियन गेम्स में 18वें दिन भारत की छोली में दो गोल्ड मेडल आए हैं. मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने आज के दिन का भारत को पहला गोल्ड दिलाया है. पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. भारतीय एथलीट ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद अन्नु रानी ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया.
जैवलिन थ्रो में अन्नु रानी ने जीता गोल्ड
अन्नु रानी ने वीमेंस जैवलिन थ्रो में भारत की छोली में आज का दूसरा गोल्ड मेडल डाला. अन्नु रानी ने 62.92 फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारत ने 10वें दिन दूसरा गोल्ड मेडल जीता. वहीं प्रवीण चिथरावेल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया.
डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर ने जीता सिल्वर
तेजस्विन शंकर ने डिकैथलॉन में भारत को सिल्वर दिलाया. इसी के साथ उन्होंने डिकैथलॉन मेंस नेशनल रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. बता दें कि भारत को तकरीबन 49 साल बाद एशियन गेम्स के डिकैथलॉन में मेडल मिला है. इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 1974 में एशियन गेम्स में मेडल जीता था.
#AsianGames #HangzhouAsianGames
Athletics:🥈 There it is, it is a famous silver medal and the men’s decathlon national record has been broken by Tejaswin Shankar! A 7666-point haul for the Indian.
What an effort, what an athlete. https://t.co/b31r8kcEiY pic.twitter.com/Zi3KkJ9et7
— Vinayakk (@vinayakkm) October 3, 2023
Parul Chaudhary won the Gold in the Women’s 5000m Final.
– 14th Gold medal for India in Asian Games…!! 🇮🇳 pic.twitter.com/cLJFA8gfcV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
आज इन इवेंट्स में भारत को मिले मेडल
भारत के लिए कैनो यानी डोंगी नाव रेस में ब्रॉन्ज मेडल आया. वहीं, इसके बाद ब्रॉन्ज विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल भारत की छोली में डाली. विथ्या रामराज ने 55.68 मीटर के टाइमिंग के साथ तीसरा मेडल पर कब्जा जमाया. इस तरह खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. फिलहाल, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Opening Ceremony : वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस को हो सकती है निराशा