Asia Cup 2023 : रविंद्र जडेजा की गेंद पर चोटिल हो गए थे आगा सलमान, जानें कब होगी पाक खिलाड़ी की मैदान पर वापसी

नई दिल्ली:

Salman Agha Injury Update : एशिया कप सुपर-4 राउंड भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में एंट्री मार ली है. टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम है. वहीं भारत के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा था. पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा की गेंद पर बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे.

रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर चोटिल हुए थे आगा सलमान

भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में आगा सलमान स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja की गेंद पर बिना हैलमेट पहने खेल रहे थे. इस रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर Agha Salman स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, तभी गेंद उनके चेहरे पर जा लगी. जिसके बाद उनके चेहरे से खून भी निकले लगे. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखा. वहीं, इस चोट के कारण सलमान आगा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम की टीम आगा सलमान के बिना मैदान पर उतरी है.

मोहम्मद नसीम, हारिस रऊफ और आगा सलमान

हालांकि, Agha Salman की चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे? इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सलमान आगा का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होना बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सलमान आगा के अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. वहीं नसीम शाह इंजरी के चलते Asia Cup 2023 से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: PAK vs SL : फखर जमान फिर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *