05

एशिया कप में अभी तक टॉप बॉलर्स की लिस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों का नाम टॉप-3 पर नजर आता है. इस लिस्ट में टॉप पर हारिस रऊफ आ चुके हैं. उन्होंने 3 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए. रऊफ ने नेपाल, भारत के खिलाफ 2 और 3 विकेट हासिल किए. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट झटके.(Haris Rauf/Instagram)