Ashwin Ramaswami: उम्र 24 साल, रामायण-भगवद गीता का है ज्ञान, अब अमेरिका में लड़ेंगे चुनाव

Georgia Senate Elections: अश्विन रामास्वामी अमेरिका में राज्य या संघीय विधायिका के लिए चुनाव लड़ने वाले ‘जेनरेशन जेड’ से पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं.  रामास्वामी के माता-पिता 1990 में तमिलनाडु से अमेरिका आए थे. जेनरेशन जेड (जिसे जूमर्स के नाम से भी जाना जाता है) में 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए लोग शामिल हैं.

रामास्वामी (24) ने  कहा, ‘मैं अपने समुदाय का आभार जताने और उसकी सेवा के लिए (जॉर्जिया) स्टेट सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर किसी को वही अवसर मिले जो मुझे बड़े होने पर मिले थे.’

रामायण-महाभारत जैसे महाकाव्यों को पढ़ा
रामास्वामी ने कहा, “मेरे माता-पिता दोनों 1990 के दशक में अमेरिका आए थे. वे दोनों तमिलनाडु से हैं. मेरी मां चेन्नई से हैं, मेरे पिता कोयंबटूर से हैं. मैं भारतीय और अमेरिकी संस्कृति के बीच पला-बढ़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे अपने पूरे जीवन में भारतीय संस्कृति, दर्शन में बहुत रुचि रही है.’ उन्होंने बताया कि वह चिन्मय मिशन बालविहार गए जहां उन्होंने रामायण, महाभारत और भगवद गीता जैसे महाकाव्यों के बारे में पढ़ा.

रामास्वामी का करियर
रामास्वामी दूसरी पीढ़ी के भारतीय-अमेरिकी हैं और उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, इलेक्शन सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी लॉ और पॉलिसी रिसर्च में अपना करियर बनाया है. उनके माता-पिता भी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सेक्टर से जुड़े हैं.

रामास्वामी चुनाव जीतते हैं तो वह जॉर्जिया में जेनरेशन जेड के पहले राज्य सीनेटर होंगे और यह उपलब्धि रखने वाले भी यहां के पहले सीनेटर होंगे जिसके पास कंप्यूटर साइंस और कानून दोनों की डिग्री हो.

डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं रामास्वामी
रामास्वामी जॉर्जिया के जिला-48 में राज्य सीनेट के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वह निवर्तमान रिपब्लिकन शॉन स्टिल की जगह लेने की उम्मीद कर रहे हैं. स्टिल पर छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में उपद्रव के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ देने का आरोप लगाया गया था.

एक सवाल के जवाब में रामास्वामी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोगों को नौकरियों और अर्थव्यवस्था, उद्यमिता के साथ-साथ हेल्थकेयर, प्रजनन अधिकार और हमारे लिए मायने रखने वाले सभी मुद्दों तक पहुंच मिले. इसीलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं.’

 (इनपुट – भाषा)

(Photo courtesy: Facebook/Ashwin for State Senate)

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *