Asha Bhosle से हो गई गलती! सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा, हुईं ट्रोल

Asha Bhosle Tweet On Jyothi Yarraj: सोशल मीडिया पर क्या सही है क्या गलत ये जानना बेहद जरुरी है। हालांकि आसान बिल्कुल नहीं है। कई बार कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत और फैक चीजों के शिकार हो जाते हैं।

ऐसा ही कुछ मशहूर गायिका आशा भोसले और कई सेलेब्स के साथ हुआ है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इसके लिए सेलेब्स को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा रहा है। चलिए जान लेते है कि पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें- Jawan का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तो The Great Indian Family ने किया निराश, नहीं थी ऐसी उम्मीद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एथलीट ज्योति याराजी का है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ज्योति ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ज्योति को जीत की बधाई दे रहे हैं। क्रिकेटर गौतम गंभीर और मशहूर गायिका आशा भोसले ने भी उन्हें बधाई दी है।

Asha Bhosle Tweet On Jyothi Yarraj
Asha Bhosle Tweet On Jyothi Yarraj

आशा भोसले ने दी बधाई

आशा भोसले ने अपने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा कि एशियाई खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश के याराजी को हार्दिक बधाई। जैसे ही उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया तो यूजर्स ने सिंगर ने इस पोस्ट को हटाने की मांग की। हालांकि खबर लिखे जाने तक आशा के एक्स हैंडल पर ये वीडियो अभी भी है। इतना ही नहीं बल्कि सिंगर के ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट्स की बारिश कर दी है।

2023 के एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है वायरल हो रहा वीडियो

वहीं, अगर वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो ये वीडियो साल 2023, 13 जुलाई का है। ये वीडियो एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है जिसमें ज्योति ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके साथ ही अगर इस बार के आगामी गेम्स की बात करें तो ज्योति दूसरी एशियन गेम्स के ट्रैक पर भी उतरेंगी जो 1 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 6:45 होना है। भारत को इस बार भी अपनी बेटी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *