कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें राहुल गांधी को चुनौती देने की बजाय गैर-मुस्लिम संसदीय सीट से चुनाव लड़ कर देखना चाहिए। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि ओवैसी ऐसा करेंगे तो उन्हें अपनी राजनीतिक हैसियत पता चल जायेगी।
एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 में वायनाड की बजाय हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती क्या दी, पूरा विपक्षी गठबंधन ही ओवैसी के पीछे पड़ गया है। हम आपको बता दें कि अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी उनके खिलाफ अगला लोकसभा चुनाव लड़ कर दिखाएं। ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद कांग्रेस के ही कार्यकाल में ढहायी गयी थी इसलिए कांग्रेस पार्टी का मुस्लिम प्रेम महज दिखावा है। उन्होंने कहा कि आजकल यह लोग ओबीसी की बात कर रहे हैं लेकिन यह भी छलावा ही है।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें राहुल गांधी को चुनौती देने की बजाय गैर-मुस्लिम संसदीय सीट से चुनाव लड़ कर देखना चाहिए। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि ओवैसी ऐसा करेंगे तो उन्हें अपनी राजनीतिक हैसियत पता चल जायेगी। संदीप दीक्षित ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की लोकप्रियता में जोरदार इजाफा हुआ है।
दूसरी ओर, शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा है कि ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा का जो रवैया है वह सही नहीं है, संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं।
अन्य न्यूज़