एक अधिकारी ने बुधवार को पंचायत उपचुनाव परिणाम घोषित करते हुए यह जानकारी दी।विपक्षी कांग्रेस ने जिला परिषद की पांच, जबकि एनपीपी ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर जीत हासिल की।
अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है।
एक अधिकारी ने बुधवार को पंचायत उपचुनाव परिणाम घोषित करते हुए यह जानकारी दी।विपक्षी कांग्रेस ने जिला परिषद की पांच, जबकि एनपीपी ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर जीत हासिल की।
राज्य निवार्चन आयोग (एसईसी) के सचिव ने बताया कि राज्य के 23 जिलों की ग्राम पंचायत की कुल खाली 54 सीटों और जिला परिषद की दो सीटों में से जिला परिषद की एक और ग्राम पंचायत की पांच सीटों के लिए चुनाव हुये। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिये गये।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़