इस मामले की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यह नकदी जब्त की गई। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीट के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले में एक वाहन से 59 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक केनी बागरा ने पीटीआई- को बताया कि शनिवार शाम वाहन को पाइन ग्रोव के पास उस समय रोका गया जब वह जीरो इलाके से कामले जिले की ओर जा रहा था।
उन्होंने कहा कि यह नकदी पड़ोसी कामले जिले के बोआसिमला निवासी बोआ टेरी के पास से जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यह नकदी जब्त की गई।
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीट के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़