
Arun Govil
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामायण सीरियल में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा कि मैं भगवान श्रीराम के स्वरूप का साधन बना, ये मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है। लोग श्रीराम के प्रति आस्था रखते हैं इसलिए मुझे पूरे हृदय से नमन करते हैं। मैं श्रीराम नहीं, एक साधारण इंसान हूं। हां, ये जरूर है कि उस वक्त जब प्रभु श्रीराम का कोई स्वरूप नहीं था, मैं साधन बना। ये प्रभु की ही कृपा है कि उन्होंने मुझसे इस भूमिका को क्रियान्वित कराया।
सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जय श्रीराम नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होने काशी पहुंचे अरुण गोविल ने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के पुन: विराजमान होने का उत्सव पूरी विश्व ने मनाया। इसकी खुशी को बयां कर पाना आसान नहीं है। ये भी मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवन में मैं इस उत्सव को देख पाया। पूरा विश्व राममय है, ऐसा आगे भी रहेगा।
अरुण गोविल ने कहा कि आज हम डिजिटल और एआई युग में पहुंच गए हैं। विकास और धर्म दोनों दोनों अलग-अलग है। लेकिन, इसका सुंदर समन्वय काशी में दिखता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रामायण सीरियल से मेरे व्यवहार व सोच में बदलाव आया। क्योंकि पूरी रामायण भाव पर ही आधारित है। अरुण गोविल की पिछले महीने अयोध्या के संघर्षों पर फिल्म 695 आई थी। अब 23 फरवरी को जम्मू कश्मीर पर आधारित फिल्म अनुच्छेद 370 आ रही है।