चंडीगढ़/धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में के पास स्थित योल कैंट आर्मी (Yol Cantt Palampur) एरिया की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी आईएसआई को भेजी गई है. एक नशा तस्कर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. पंजाब के पटियाला की जेल में बंद नशा तस्कर अमरीक सिंह के मोबाइल से कई चीजों का खुलासा हुआ है. उसके मोबाइल से कई वॉइस रिकॉर्डिंग भी बरामद की गई है.
पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक विदेशी सिम की मदद से यह सारी चीजें, काफी जानकारी पाकिस्तान में बैठे शेर खान को पहुंचाई जा रही थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें एक पटियाला का ही रहने वाला नशा तस्कर अमरीक सिंह की मदद कर रहा था. उसने हिमाचल प्रदेश की पालमपुर के नजदीक येलो आर्मी एरिया की सारी जानकारी और नक्शे अमरीक सिंह को मुहैया करवाए. उसके बाद अमरीक सिंह ने पाकिस्तान में बैठे शेर खान यह सारी जानकारी भेजी. 140 पन्नों की पीडीएफ फाइल बीते दिनों अमरीक सिंह ने पाकिस्तान भेजी थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो वॉइस रिकॉर्डिंग में यह भी सामने आया है कि ड्रोन के जरिए नशा भेजा जा रहा है. उसके अलावास असलाह भेजने की भी बातचीत और वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस की हाथ लगी है. पाकिस्तान में बैठा शेर सिंह ने अमरीक सिंह को असला भेजने की बात भी कही थी.
इसकी भी पुलिस अब जांच कर रही है. बीते दिन पंजाब के आईजी सुख चैन सिंह गिल ने जानकारी दी थी कि इस मामले में एक नई एफआईआर पटियाला पुलिस ने की है, उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर और एंगल पर जांच की जा रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के योल केंट है. यह आर्मी का इलाका है. यह आर्मी के लिए संवेदनशील इलाका है.
.
Tags: Drugs Peddler, Himachal pradesh, India pakistan, Indian Army news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 09:21 IST