Army Bharti : सेना में जाना चाहते हैं, गाइडेंस चाहिए तो बिना देर किए यहां आइए

रिपोर्ट-विकास कुमार
चित्रकूट. सेना और सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये खबर खास है. भर्ती के लिए कैसे तैयारी करें. कहां फिजिकल ट्रेनिंग लें. क्या पढ़ाई करें. इस सबकी तैयारी आर्मी का एक रिटायर्ड अफसर करवा रहा है.

चित्रकूट जिले में आर्मी का एक रिटायर्ड अफसर देश के नौजवानों को सेना में जाने की राह दिखा रहा है. वो भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को गाइड कर रहा है. उन्होंने नौकरी में रहते हुए देश की सेवा की. अब रिटायर होने के बाद पुलिस, आर्मी, एसएफ की तैयारी करने वाले बच्चों को फिजिकल परीक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनके इस प्रशिक्षण की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों का अलग-अलग जगह पर सिलेक्शन भी हो चुका है. उनकी ये पहल गांव के बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है.

देशसेवा का जज्बा
ये हैं आर्मी में कैप्टन रह चुके एस कुमार की. वो चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत 2019 से की. सेना से रिटायर होने के बाद 2019 में चित्रकूट जनपद में रहकर पाठा क्षेत्र के युवा युवतियों को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके बाद से ये सिलसिला जारी है. वो युवाओं को चित्रकूट के देवांगना घाटी में पूरे साल नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं. वो युवाओं को हर उस चीज के लिए ट्रेंड कर रहे हैं जो भर्ती के लिए जरूरी है. बच्चे यहां फ्री में अपनी तैयारी करते हैं.

नौजवानों को ट्रेनिंग
कैप्टन एस कुमार ने बताया वह 2019 से पाठा क्षेत्र के बच्चों को पुलिस या सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने युवा युवतियों को देवागना घाटी में नि:शुल्क ट्रेनिंग देना शुरू किया. उन्होंने बताया उनकी यह ट्रेनिंग पूरे साल चलती है. इस ट्रेनिंग का हिस्सा कोई भी युवा, युवती बन सकता है वो भी एक दम नि:शुल्क.

ये भी पढ़ें-माघ मेले में अजूबा, एक नल से एक साथ भर रही हैं सैकड़ों गागर, कोई नहीं जानता कहां से आ रहा है पानी

एक क्लास ये भी
एस कुमार ने बताया वह नि:शुल्क ट्रेनिंग देने के साथ-साथ अपनी एक पेड क्लास भी चलाते हैं. जो बच्चे फीस दे सकते हैं वो इस क्लास में शामिल हो सकते हैं. इस क्लास में पुलिस-सेना और अन्य बलों में होने वाली भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते हैं.

Tags: Agniveer, Army Bharti, Indian army, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *