FIFA World Cup Argentina vs France फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में गजब का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लियोनेल मेसी और एमबापे के फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ. पहले मेसी की टीम ने दो गोल किए और फिर एमबापे ने अकेले दो गोल कर स्कोर बराबर किया. एक्स्ट्रा टाइम में गोल हुए स्कोर 3-3 से बराबर होने पर पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेटीना ने फ्रांस को हराया.
एमबापे ने जीता गोल्डन बूट
एमबापे ने जीता गोल्डन बूट
1. किलियन एमबापे (फ्रांस)- 8 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल
3. ओलिवर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल
अर्जेटीना पेनल्टी शूटआउट में जीता, फ्रांस को हराया
वर्ल्ड कप का फाइनल हो तो ऐसा….गजब का रोमांच देखने को मिला आखिरकार मेसी मैजिक ही चला और टीम ने फ्रांस पर पेनाल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की. मैच के निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबरी रहा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 गोल हुए जिसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया.
Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकाला गया जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हराया.
फ्रांस को हरा अर्जेटीना बना विश्व चैंपियन
अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है…आखिरी विश्व कप में टीम को जीत दिलाते हुए यह खिताब टीम को दिलाया…फ्रांस की टीम को पेनाल्टी शूट आउट 4-2 से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
अर्जेटीना 3-1 से आगे
फ्रांस तीसरे प्रयास में भी गोल करने से चूका
अर्जेटीना ने गोल करने में पाई सफलता
अब अर्जेटीना 3-1 से हुई आगे
अर्जेटीना को 2-1 की बढ़त
फ्रांस का दूसरा प्रयास असफल
अर्जेटीना ने दूसरे प्रयास में भी किया गोल
टीम 2-1 से हुई आगे
पहले प्रयास में फ्रांस और अर्जेटीना ने दागा गोल
- फ्रांस का पहला प्रयास सफल
- अर्जेटीना की पहला प्रयास सफल
अर्जेटीना पहले करेगा डिफेंड
शूट आउट में अर्जेटीना पहले डिफेंड करेगी जबकि फ्रांस को पहले शूट करने का मौका मिला. कप्तान ने ह्यूगो लॉरिस ने चुना.
फ्रांस vs अर्जेटीना: पेनाल्टी शूट आउट से होगा फैसला
फ्रांस vs अर्जेटीना: एक्स्ट्रा टाइम में भी मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया और अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता का फैसला पेनाल्टी शूट आउट के जरिए किया जाएगा. यह मैच यकीनन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. मेसी और एमबापे की धमाकेदार खेल देखने आए और मिला.
फ्रांस vs अर्जेटीना: एमबापे की हैट्रिक, स्कोर हुआ 3-3 से बराबर
फ्रांस vs अर्जेटीना: ये फाइनल सुपर डुपर हिट है यहां मैच का रोमांच अपने चरम पर है…118वें मिनट में एमबापे ने मिले पेनाल्टी को पर उन्होंने गोल कर मैच में स्कोर फिर से 3-3 कर दिया. गोल की हैट्रिक ने एक्स्ट्रा टाइम को फिर से रोमांचक कर दिया.
फ्रांस vs अर्जेटीना: मेसी ने अर्जेटीना को किया 3-2 से आगे
फ्रांस vs अर्जेटीना: मैच के 108वें मिनट में किया गया मेसी का ये गोल ही अब मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. मैच का दूसरा गोल कर उन्होंने टीम को एक बार फिर से आगे कर दिया है. अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 3-2 से बढ़त बना ली है. इस वर्ल्ड कप में मेसी का यह 7वां गोल है.
फ्रांस vs अर्जेटीना: मेसी मैजिक चल गया…
फ्रांस vs अर्जेटीना: अर्जेटीना ने कप्तान मेसी के गोल की बदौलत एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर लिया…क्या मेसी ने फ्रांस से वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीन ली है…गजब का खेल कप्तान ने दिखाया है…
फ्रांस vs अर्जेटीना: पेनाल्टी शूट आउट की तरफ बढ़ता मैच
फ्रांस vs अर्जेटीना: एक्स्ट्रा टाइम के हाफ टाइम का खेल खत्म होने के बाद भी दोनों टीम की तरफ से बढ़त हासिल करने वाला गोल देखने को नहीं मिला. फिलहाल स्कोर 2-2 से बराबर है और अब मैच पेनाल्टी शूट आउट की तरफ बढ़ता दिख रहा है.
फ्रांस vs अर्जेटीना: फ्रांस की टीम में बदलाव रेबियट बाहर
फ्रांस vs अर्जेटीना: मैच में शानदार वापसी करने वाली फ्रांस की टीम ने 96वें मिनट एक बदलाव किया. मिडफील्डर एड्रियन रेबियट की जगह पर यूसुफ फोफाना को मैदान पर बुलाया.
फ्रांस vs अर्जेटीना: कांटे की टक्कर जारी
फ्रांस vs अर्जेटीना: एक्स्ट्रा टाइम में अब तक का खेल बराबरी पर रहा है और दोनों ही टीम की तरफ से किए गए प्रयास असफल रहे.
Extra-time in the #FIFAWorldCup Final begins!#Qatar2022 | #ARG #FRA
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
अर्जेटीना की टीम अपने आप को 2 मिनट में की गई गलती के लिए कोस रहे होंगे.
फ्रांस vs अर्जेटीना: गोल्डन बूट की रेस में एमबापे आगे
फ्रांस vs अर्जेटीना: दो लगातार गोल करने के साथ ही एमबापे गोल्डन बूट की रेस में आगे निकल गए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में गोल की संख्या को 7 पहुंचा दिया है. वहीं मेसी के 6 गोल हैं.
🎯🇫🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/YiIrLvQtuy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
गोल्डन बूट की दावेदारी
1. किलियन एमबापे (फ्रांस)- 7 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 6 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल
फ्रांस vs अर्जेटीना: गोल्डन बूट की रेस में एमबापे आगे
फ्रांस vs अर्जेटीना: दो लगातार गोल करने के साथ ही एमबापे गोल्डन बूट की रेस में आगे निकल गए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में गोल की संख्या को 7 पहुंचा दिया है. वहीं मेसी के 6 गोल हैं.
फ्रांस vs अर्जेटीना: एक्स्ट्रा टाइम में मुकाबला
फ्रांस vs अर्जेटीना: अब यहां से मैच का असली मजा शुरू होता है….90 मिनट के निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबर रहा और अब खेल पहुंचा इंजरी टाइम में…मैच में 8 मिनट जोड़ा गया है.
फ्रांस vs अर्जेटीना: एमबापे का क्या कहना
फ्रांस vs अर्जेटीना: फ्रांस को 80वें मिनट में बराबरी का मौका पेनल्टी के जरिए मिला और टीम के स्टार किलियन एमबापे इसे दोनों हाथों से लपकते हुए गोल दागा, उन्होंने अर्जेटीना के गोलकीपर मार्टिनेज को छकाते हुए गोल ठोक दिया. इसके बाद 82वें मिनट में एमबापे ने मर्कस थुरम की मदद से गोल कर टीम को बराबरी कराई.
फ्रांस vs अर्जेटीना: एमबापे ने 2 मिनट में मारे 2 गोल
फ्रांस vs अर्जेटीना: क्या गजब की वापसी हुई फ्रांस की किसी ने सोचा नहीं होगा कि 2 मिनट के भीतर स्कोर 2-0 से 2-2 हो जाएगा…एमबापे ने लगातार दो गोल करते हुए टीम को शानदार वापसी कराई है. 80वें और फिर 81 वें मिनट में गोल कर उन्होंने मैच में रोमांच भर दिया
फ्रांस vs अर्जेटीना: फ्रांस का पहला गोल
मैच के 78वें मिनट में फ्रांस को एमबापे ने एक शानदार मौके को गेल में बदला और स्कोर 2-1 कर दिया.