गौरव सिंह/भोजपुर. भोजपुर के इन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बिहार के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से टाटानगर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा एक्सप्रेस झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन बन गई है. पहले दानापुर तक चलने वाली ट्रेन को आरा तक बढ़ाए जाने के बाद इसके चेयरकार में आरक्षण मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व को लेकर तीन महीनों के लिए एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर, कार कोच लगाकर चलाने का निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया है.
लगेगी अतिरिक्त नॉन एसी और एसी चेयर कार बोगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से लेकर 15 जनवरी 2024 तक एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगा कर चलाया जाएगा. जबकि, ट्रेन नंबर 18184 आरा टाटा एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से लेकर 17 जनवरी 2024 तक एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार लगाया जाएगा. अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
टाटा-आरा एक्सप्रेस 17 कोच के साथ चलेगी
17 अक्टूबर से टाटा आरा एक्सप्रेस 17 कोच के साथ टाटा से आरा तक चलेगी. इस आरा टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन में अभी फिलहाल 17 कोच की ट्रेन चलाई जा रही है. पहले से दो स्लीपर ऐसी कोच, चार ऐसी चेयरकार कोच, छह नन ऐसी चेयरकार कोच सहित पांच सिटिंग जनरल कोच चलती है. अब एक कोच बढ़ने से नॉन ऐसी चेयरकार में यात्रियों को कंठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 12:16 IST