Anupamaa 29th January 2024 Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी अनुज-अनु की मुलाकात के इर्द-गिर्द घूम रही है. लेटेस्ट एपिसोड में अनुज-अनुपमा की मुलाकात हो भी जाएगी. अनुज-अनु एक दूसरे को देख इमोशनल हो जाएंगे लेकिन कुछ बोल नहीं पाएंगे. तभी वहां मौजूद अनुपमा और अनुज से पूछेंगे कि क्या आप एक दूसरे को जानते हैं. तब अनुपमा जवाब में कहेगी कि वह यह मीटिंग नहीं कर सकती, उसकी तबीयत ठीक नहीं है. अनुपमा यह कहकर वहां से निकल जाएगी. अनुपमा के जाने के बाद अनुज भी वहां से चला जाएगा.
क्या मिलकर भी साथ नहीं होंगे अनुपमा-अनुज?
अनुपमा से मिलने के बाद अनुज अपनी गाड़ी में बैठकर पुरानी यादों के बारे में सोचता है. तो वहीं अनुपमा भगवान से शिकायत करती है कि उसकी जिंदगी ठहरे पानी की तरह थी, तो फिर यह तूफान क्यों. अनु-अनुज अपने-अपने में खोए होते हैं. इसी के बीच श्रुति, मीटिंग वाली जगह पहुंचती है और देखती है कि वहां कोई भी मौजूद नहीं है. श्रुति बार-बार अनुज को फोन करती है लेकिन अनुज फोन नहीं उठाता.
एक बार फिर वनराज के कानों में गूंजा अनुपमा का नाम!
शाह हाउस में एक बार फिर बापूजी की वापसी हो जाती है. बापूजी पूरे परिवार को समेटने की कोशिश करते हैं, इसी बीच वनराज घर तोड़कर टॉवर बनाने की बात अपने पिता से करता है. बापूजी, वनराज की बात मान जाते हैं और कहते हैं मैं और लीला किसी भी पेपर पर आंख बंद करके साइन कर देंगे. लेकिन तुम्हें इस पेपर पर अनुपमा के भी साइन लेने होंगे. क्योंकि बिल्डर तुमसे अनुपमा की भी NOC मांगेगा. वनराज जो पहले खुश हो रहा था, वह अनुपमा का नाम सुनकर गुस्सा हो जाएगा और कहेगा कि यह औरत हमारी जिंदगी से जाकर भी जाती क्यों नहीं.
आद्या ने अनुज से मांगा वादा!
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आद्या को अनुज-अनु की मुलाकात के बारे में पता लग जाता है. जिसके बाद आद्या नाराज हो जाती है और अपने पापा यानी अनुज से वादा करने के लिए कहती है कि वह दोबारा अनुपमा से नहीं मिलेंगे. इतना ही नहीं आद्या ब्लैकमेल करते हुए कहती है कि अगर वह अनुपमा से मिले तो उनकी बेटी घर छोड़कर चली जाएगी.