खास बातें
- अनुपमा के 13 सितंबर के एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट
- अनुपमा सीरियल में वापस लौटेगी पाखी
- पाखी की मदद करेगी अनुपमा की दुश्मन गुरुमां मालती देवी
नई दिल्ली:
Anupama Update In Hindi: अनुपमा सीरियल अपडेट, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा, अनुपमा की आगे की कहानी में क्या होगा. यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं क्योंकि इन दिनों अनुपमा की बेटी पाखी के गायब होने से शाह और कपाड़िया फैमिली में भूचाल देखने को मिल रहा है. वहीं खबरें थीं कि पाखी की मौत दिखाई जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि पाखी तो सीरियल में नजर आएगी ही बल्कि उसके साथ एक नए विलेन की कपाड़िया हाउस में एंट्री होगी, जो अनुपमा ही नहीं फैंस को हैरान कर देगी.
यह भी पढ़ें
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आखिरकार पाखी का पता चल जाएगा और वह घर वापस लौट आएगी. लेकिन वह अकेली नहीं होगी. दरअसल, पाखी को गुरुमां मालती देवी घर लेकर लौटेगी, जिसे देखकर अनुपमा बेहद खुश होने वाली है क्योंकि गुरुमां ने पाखी को ढूंढा होगा. हालांकि इस ट्विस्ट के कारण फैंस हैरान होने वाले हैं क्योंकि मालती देवी पहले ही अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खा चुकी है, जिसके चलते फैंस इसे नया प्लान मान रहे हैं.
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी और अधिक से बदला लेने के लिए रोमिल अनुपमा की बेटी को किडनैप कर लेता है. लेकिन पुलिस के डर से वह उसे छोड़ने के लिए राजी हो जाता है. लेकिन अनुपमा को इसकी भनक लग जाती है और वह रोमिल को खरी खोटी सुनाती है. वहीं रोमिल उसे पाखी के पास ले जाता है. लेकिन वह गायब हो जाती है. जबकि पाखी गुंडों से घिरी हुई नजर आती है.