ANM Student Murder: गर्दन पर मिला गहरा घाव, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, प्रेमी की तलाश जारी

ANM Student Murder, Deep wound found on the neck, police said possibility of murder in love affair

ANM Student Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने ट्रामा सेंटर के सामने हंगामा किया और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास देर रात तक किया जा रहा था।

वहीं, पुलिस के मुताबिक छात्रा के गले में घाव मिला है। आशंका है कि धारदार हथियार या फिर गोली मारकर हत्या की गई। गुरुवार देर शाम लगभग आठ बजे वैदपुरा पुलिस को सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर एसओ समित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वहां युवती की शिनाख्त का प्रयास किया गया, तो उसके मेडिकल कॉलेज की छात्रा होने की बात पता चली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *