Anju Nasrullah: पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने वाली अंजू आएगी भारत, जानें अब क्या है उसका मकसद

नई दिल्ली: सीमा हैदर की तरह ही अपने प्यार की खातिर बॉर्डर पार करने वालीं अंजू जल्द ही भारत लौटने वाली है. राजस्थान की रहने वाली अंजू तब सुर्खियों में आई थी, जब वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई थी. अब खबर है कि अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए सीमा पार करके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई अंजू इसी महीने अक्टूरब के आखिर तक भारत लौट सकती है. अंजू ने खुद मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए भारत लौट रही हैं और उनका उनके पति के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है.

‘आजतक’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू ने साफ किया है कि वह अब पाकिस्तान से भारत लौटने वाली है. अंजू का कहना है कि उसके पाकिस्तानी वीजा की समय सीमा समाप्त हो रही है और वह इसे बढ़वाना भी नहीं चाहती है. उसका कहना है कि वह केवल अपने बच्चों के लिए भारत लौट रही है और यहां पहुंचने पर वह उन सभी सवालों का जवाब देगी. उसने कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के सवालों से लेकर नसरुल्लाह संग संबंधों पर भी जवाब देगी.

‘मुझे इंडिया से प्यार, लेकिन…’, पाकिस्तान गई अंजू को इस बात का दुख, बोली- अब नसरुल्लाह संग आऊंगी भारत

दरअसल, कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी मीडिया चैनल में दावा किया गया था कि 34 वर्षीय अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया और खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के निवासी 29 वर्षीय नसरुल्लाह से शादी कर ली है. अंजू और नसरुल्लाह का प्री वेडिंग शूट का वीडियो भी वायरल हुआ था. दावा किया गया कि धर्म परिवर्तन और निकाह के बाद अंजू फातिमा बन गई थी. हालांकि, शादी को लेकर अब तक अंजू की तरह से कोई सपष्ट बयान नहीं आया है.

Anju Nasrullah: पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने वाली अंजू आएगी भारत, जानें अब क्या है उसका मकसद

गौरतलब है कि भारतीय नागरिक अंजू दो बच्चों की मां है. फेसबुक पर उनकी दोस्ती नसरुल्लाह से हुई, जो जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद 22 जुलाई को वाघा बॉर्ड के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गई और वहां नसरुल्लाह से शादी कर ली. शुरुआत में वह महीने भर के वीजा पर पाकिस्तान गई थी, हालांकि ऐसा दावा किया गया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके वीजा की अवधि को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया है.

Tags: Pakistan news, Rajasthan news, Seema Haider

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *