Anant-Radhika Pre Wedding: श्रेया घोषाल- मोहित चौहान की धुन पर थिरकेंगे बॉलीवुड सितारे, जामनगर पहुंचे दिग्गज सिंगर्स

नई दिल्ली. 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और CMD मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. आज 3 मार्च को इन फंक्शन्स का आखिरी दिन है. 1 मार्च से ही जामनगर में देश-विदेश से मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है. आज बॉलीवुड के दो दिग्गज प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल और मोहित चौहान जामनगर पहुंचे हैं. इन दोनों सिंगर्स को जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान उन्होंने पैपराजी के लिए जमकर पोज भी दिए.

जामनगर एयरपोर्ट पर श्रेया घोषाल का बेहद स्टाइलिश अंदाज दिखा. सिंगर व्हाइट रंग के फुल स्लीव्स टॉप और ग्रीन रंग का पैंट पहने दिखीं. उन्होंने सनग्लासेज और बैग के साथ अपना लुक पूरा किया. वहीं सिंगर मोहित चौहान रेड टी-शर्ट और रेड और ब्लैक शर्ट पहने नजर आए. इस लुक में सिंगर का बेहद डैशिंग अंदाज दिखा.

श्रेया घोषाल और मोहित चौहान आज के इवेंट में परफॉर्म कर सकते हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में देश-विदेश के जाने-माने सितारे शामिल हो रहे हैं. बीते शनिवार को शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने ‘नाटु नाटु’ पर जमकर डांस किया. इस तिकड़ी के साथ ही इवेंट में मौजूद सभी मेहमानों ने भी खूब एन्जॉय किया.

2 मार्च को बॉलीवुड सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. करीना कपूर ने दिलजीत के गानों पर जमकर डांस किया था. इस इवेंट के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Shreya Ghoshal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *