Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर दिखा चमत्कार! पपीते पर दिखी भगवान गणेश की आकृति

विकाश पाण्डेय/सतना: अगर मन में सच्ची आस्था और श्रृद्धा हो तो भगवान स्वयं ही आपको दर्शन देते हैं. ऐसा ही एक कुछ हुआ सतना के शंभू चरण दुबे के घर. शंभू चरण दुबे सुबह अपने घर के गार्डन में लगे पपीते के पेड़ में बप्पा की आकृति का पपीता लगा देखा. अनंत चतुर्दशी पर पपीते में भगवान गणेश की आकृति देख वह हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होने अपने सहयोगियों को भी बप्पा की महिमा के बारे में बताया. जिसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट आई और पूजा अर्चना शुरू हो गई.

शंभू चरण दुबे ने बताया की वह घर में भगवान गणेश की स्थापना करना चाहते थे. लेकिन व्यस्तताओं की वजह से वह गणेश स्थापना नही कर पाए और इस बात का उन्हें मन ही मन बहुत मलाल था. लेकिन गणपति बप्पा को ऐसी कृपा की वह स्वयं उनके घर पधार गए. भगवान गणेश की ऐसी कृपा को देख शंभू चरण दुबे ने पूरे विधि विधान से उत्साहपूर्वक गाजेबाजे के साथ बप्पा की स्थापना की और निरंतर 3 दिनों से उनकी सेवा में जुटे हुए हैं.

भक्तों का लगा तांता
शंभू चरण दुबे ने बताया की बप्पा की ऐसी कृपा की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली यहां बप्पा के भक्तों की भीड़ उपड़ पड़ी. सभी ने श्रद्धा भाव से विधि विधान के साथ पूजन किया और अपनी मनोकामनाएं मांगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 13:21 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *