AMU VC Panel: जिन उम्मीदवारों का विचारधारा से खाएगा मेल, उसका बनेगा खेल, 6 नवंबर को खुलेंगे पत्ते

Court meeting for AMU VC Panel on 6th November

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति पैनल में शामिल पांच उम्मीदवारों का मतदाताओं के विचारधारा से मेल खाएगा, उसी का खेल बनेगा। 6 नवंबर को कोर्ट की बैठक होगी, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे।

एएमयू कार्यकारी परिषद की बैठक में कुलपति पैनल के लिए प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. नईमा खातून, प्रो. फैजान मुस्तफा, प्रो. कयूम हसन, प्रो. फुरकान कमर चुने गए थे। इनमें तीन उम्मीदवार कोर्ट बैठक में चुने जाएंगे। कोर्ट सदस्य अलग-अलग सियासी पार्टियों के छह लोकसभा और चार राज्यसभा सदस्य हैं। भाजपा के लोकसभा सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, सतीश कुमार गौतम, डॉ. महेश शर्मा, भोला सिंह, राजवीर सिंह (राजू भैया) और बसपा के कुंवर दानिश अली के कोर्ट सदस्य हैं। इसी तरह का राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव, गुलाम अली भाजपा, इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस, एए रहीम भाकपा कोर्ट सदस्य हैं।

पांच पूर्व कुलपति भी मतदान करेंगे

कोर्ट की बैठक में कुलपति पैनल में शामिल पांच में से तीन उम्मीदवारों को चुनेंगे। इसके लिए पूर्व कुलपति मोहम्मद हामिद अंसारी, नसीम अहमद, प्रो. पीके अब्दुल अजीज, लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह, प्रो. तारिक मंसूर मतदान करेंगे।

ये भी करेंगे मतदान

13 डीन, 2 सेंटर के निदेशक, 1 डीन छात्र कल्याण, 1 पुस्तकालयध्यक्ष, 1 कुलसचिव, प्रॉक्टर, 5 प्रोवोस्ट, 20 विभागाध्यक्ष, 7 प्राचार्य, 2 स्कूल के प्रधानाचार्य, 10 डोनर, 5 ऑल इंडिया मुस्लिम एजूकेशनल कांफ्रेंस, 10 लोस व रास सदस्य, 4 विजिट नामित सदस्य मत करेंगे।

ये हैं कुलपति पद के उम्मीदवार

  1. प्रो. फैजान मुस्तफा
  2. प्रो. नईमा खातून
  3. प्रो. कयूम हसन
  4. प्रो. एमयू रब्बानी
  5. प्रो. फुरकान कमर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *