
एएमयू का सिंथेटिक टेनिस कोर्ट
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के करीब 36 लाख रुपये से बना सिंथेटिक टेनिस कोर्ट 36 महीने तक नहीं चल सका। यह कोर्ट यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी में बना है, जिसे करीब नौ लाख रुपये की लागत से दोबारा बनाया जा रहा है।
सिंथेटिक के दो कोर्ट का उद्घाटन 14 जुलाई 2019 में एडीजी आलोक शर्मा ने किया था। कोर्ट के निर्माण में करीब 36 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। उद्घाटन के बाद बरसात आ गई। बारिश के पानी में कोर्ट डूब गया। मार्च 2020 में कुछ अभ्यास मैच खेले गए, लेकिन कोरोना महामारी शुरू हो गई, जो वर्ष 2021 तक रही।
इधर, टेनिस कोर्ट खराब होने लगी, जो जगह-जगह फूल गई। दो कोर्ट बने थे। इसमें कोर्ट दो को दान की राशि से बनाया गया था। कोर्ट का निर्माण प्रो. अमजद मसूद, फरीद मेहंदी, इंजी. मोहम्मद फरहान, सईद और प्रशिक्षक इश्तियाक अली की देखरेख में हुआ था। खराब कोर्ट को दुरुस्त कराया गया, जिसमें करीब नौ लाख रुपये खर्च हुए हैं। ठेकेदार ने बताया कि कोर्ट खराब होने की वजह सिंथेटिक के नीचे बिछाई गई गिट्टी की गुणवत्ता सही न होना है। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही इस पर अभ्यास शुरू हो जाएगा।