एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक पालीटेक्निक सभागार में आयोजित हुई। जिसमें नये शिक्षा सत्र में दिल्ली में बीटेक, कक्षा ग्यारह, बीएएलएलबी तथा एमबीए पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने तथा एलएलएम पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाये जाने व विभिन्न विभागों में स्नाकोत्तर छात्रवृत्ति गठित किये जाने सहित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक संबंधित 44 बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
अकादमिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर मुहम्मद गुलरेज ने की। बैठक में कुल सचिव प्रोफेसर मोहम्मद इमरान, परीक्षा नियंत्रक डा. मुजीबउल्लाह जुबैरी सहित विभिन्न संकायों के डीन, विभागों के अध्यक्ष, कालिजों के प्राचार्य, हालों के प्रोवोस्ट तथा केन्द्रों के निदेशकों सहित 120 सदस्यों ने भाग लिया।
यहां तय किया गया कि नये शिक्षा सत्र में नई दिल्ली में बीटेक, कक्षा ग्यारह, बीएएलएलबी तथा एमबीए के प्रवेश परीक्षा कराने के लिए प्रवेश केन्द्र बनाये जाएंगे कि उस क्षेत्र के आसपास रहने वाले छात्र व छात्राओं को एएमयू की प्रवेश परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध हो सके। विधि संकाय में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या 35 से बढ़ाकर 50 करने का निर्णय लिया गया। कृषि विज्ञान संकाय, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग तथा स्टेटिस्टिक्स आपरेशन्स रिसर्च विभाग में छात्रों को पीजी मैरिट स्कालरशिप प्रदान किये जाने का भी अकादमिक परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
प्रवेश समिति की रिपोर्ट को भी परिषद के पटल पर रखा गया कि जिसको गहन विचार विमर्श के बाद स्वीकार कर लिया गया। इस रिपोर्ट की अनुमोदित किये जाने के बाद शिक्षा सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया भी शीघ्र आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन व करार पर हस्ताक्षर करने संबंधी दिशा निर्देशों व एसओपी को भी मंजूरी दिये जाने के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की मेडिकल शिक्षा पाठ्यक्रम गाइडलाइन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। अकादमिक परिषद बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा चयन समिति के लिए बनाये गये विशेषज्ञों के पैनल को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई।