AMU: पेपर प्रस्तुति पर डॉ. माधव को मिला पहला स्थान, एक साथ दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण पर किया शोध प्रस्तुत

Dr. Madhav Chowdhry got first place in paper presentation

डॉ माधव चौधरी
– फोटो : विश्वविद्यालय

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में रेजीडेंट चिकित्सक डॉ. माधव चौधरी ने टीएमयू मुरादाबाद में यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूपी-ई-पीजीसीओएन (स्टेट यूपी कॉन्फ्रेंस) में पेपर प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है।

डॉ. माधव ने एक साथ दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण से गुजरने वाले रोगियों के लिए प्रत्यारोपण स्थिति में ‘व्यक्तिगत’ दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, प्रत्यारोपण की स्थिति में सुधार के तरीकों पर अपना शोध प्रस्तुत किया। जेएन मेडिकल कॉलेज के आर्थोपैडिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अब्दुल कय्यूम खान और ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. माधव की सराहना की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *