AMU छात्र के साथ युवकों ने की मारपीट,हाथों में हथियार थमाकर कहा कि कह तू चोर हैं | Youths assaulted AMU student, holding weapons in their hands | Patrika News

Published: Sep 25, 2022 05:30:53 pm

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बीए के एक छात्र के साथ कुछ लोगों ने मारमीट की और हाथ में हथियार देकर कहा कि कह तू चोर है।

msg-202014686-33553.jpg

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिनर्सिटी

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीए फ़ाइनल के छात्र मौ. उमेर ने अन्य छात्रों पर मारपीट का आरोप लगया है। इसके बाद जबरन दबंग के द्वारा एएमयू के आरएम हॉल की छत पर ले गए। जहां उसके हाथों में हथियार थमा कर जबरदस्ती चोरी किए जाने का कुबूलनामा कराते हुए वीडियो बनाई जाने का आरोप लगाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *