AMU कैंटीन में दो गुटों के बीच फायरिंग, MBBS फाइनल ईयर की छात्रा को लगी गोली

हाइलाइट्स

मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के पास दो बाहरी गुटों के बीच आपस में ताबड़तोड़ फायरिंग
इस घटना में कैंटीन में चाय पीने आई एक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा अनिका गोली लगने से घायल हो गई

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आए दिन फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के पास दो बाहरी गुटों के बीच आपस में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में कैंटीन में चाय पीने आई एक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा अनिका गोली लगने से घायल हो गई. छात्रा के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. इधर घायल छात्रा को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि तीन युवकों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना में एक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा घायल हुई है, जिसका उपचार जारी है. वह खतरे से बाहर है. वहीं आगे बताया कि फायरिंग करने वाले सभी लोग एएमयू के बाहरी तत्व है.

छात्रा ने बताया कि वह लाइब्रेरी से कैंटीन की तरफ जा रही थी तभी फायरिंग हुई और फायरिंग के दौरान उसके पैर में गोली लग गई. आनन-फानन में स्थानीय और राहगीरों की मदद से उसको जैन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस बीच पुलिस ने एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने भी घटना पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना सामने आई है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. सभी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *