AMU: एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कर्मी को छात्र ने पीटा, आरोपी का कमरा किया गया सील, थाने में दी तहरीर

AMU Maulana Azad Library employee beaten by student

एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में 28 दिसंबर को लाइब्रेरी कर्मी के साथ एक छात्र ने मारपीट कर दी। लाइब्रेरी कर्मी को सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। छात्र तलाशी लेने से नाराज था। 

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर नबीनगर हमदर्द नगर निवासी मोहम्मद अदनान मौलाना आजाद लाइब्रेरी एएमयू में लाइब्रेरी कमी के रूप में तैनात हैं। मोहम्मद अदनान के अनुसार रात करीब नौ बजे वह मुख्य द्वार पर पर ड्यूटी दे रहे थे। तभी छात्र वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। बात करते-करते वह उसे बाहर ले आया। 

आरोप है कि छात्र ने उसे जमीन पर गिरा लिया। फिर हेलमेट लेकर वह उस पर हमलावर हो गया। उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। शोर-शराबा होने पर अन्य कर्मी मौके पर आ गए और हमलावर इमरान को पकड़ लिया। इमरान पीएचडी का छात्र है, जबकि घायल कर्मी को उपचार को जेएन मेडिकल कॉलेज में ले गए। पीड़ित की ओर से प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से थाने में तहरीर दी गई है। उधर, एएमयू इंतजामिया ने आरोपी पीएचडी छात्र के आफताब हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *