अमरोहा में नवदंपतियों को उपहार देते जनप्रतिनिधि और अफसर
– फोटो : संवाद
विस्तार
मंडी धनौरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समय एक अजीब वाकया सामने आया। एक युवती शादी के 25 दिन में ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी को लेकर विवाह में पहुंच गई। पति की शिकायत पर मामले का भंडाफोड़ हुआ तो युवती पंडाल से खिसक गई।
क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक की शादी 14 फरवरी को क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। उसने भाजपा विधायक को बताया कि उसकी पत्नी उसकी आईडी लेकर प्रेमी के साथ दोबारा से विवाह करने आई है। इसकी भनक लगने पर युवती और उसका प्रेमी पंडाल से खिसक लिए।
युवक के परिजनों ने दोनों का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आई। विधायक राजीव तरारा ने कहा कि सरकारी योजना का किसी भी अधिकारी व जनता को दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही से पात्र व्यक्ति सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।
इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी से की जा रही है। जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।