Amroha: रामोत्सव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई, एसपी ने तुरंत किया लाइन हाजिर

Amroha: Action against Sub Inspector who was negligent in Ramotsav duty, SP took action

पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमरोहा में सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले रज्जाक पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप बालियान को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी की शिकायत पर मंगलवार की देर रात एसपी ने कार्रवाई की है।

फिलहाल चौकी पर नई तैनाती नहीं की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर बने भव्य मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा थी। जिसे लेकर यूपी समेत अमरोहा जिले में हाई अलर्ट घोषित था। सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले को एक सुपर जोन, चार जोन, 12 सेक्टर और 45 सब सेक्टरों में बांटकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई थी। संवेदनशील और मिश्रित आबादी में अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। एसपी ने खुद शहर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

अमरोहा शहर की रज्जाक चौकी क्षेत्र में मिश्रित आबादी है। इसलिए अधिकारियों रज्जाक बाजार चौकी प्रभारी संदीप बालियान को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। उन्हें अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती।

लिहाजा नगर कोतवाली इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह इसकी रिपोर्ट एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सौंपी। लिहाजा एसपी ने मंगलवार रात शिकायत मिलने के बाद प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसआई संदीप बालियान को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *