
यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खेत से चारा लेकर आ रही महिला के साथ विवाद होने पर धनौरी मंडी थाना क्षेत्र के गांव नादनौर माफी में जातीय संघर्ष हो गया। निकटवर्ती गांव बेरखेड़ा के ग्रामीणों ने नादनौर माफी में जाकर महिला के घर पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। सूचना पर पहुची पुलिस पर भी हमला किया गया।
दोनों पक्षों के 11 लोगों समेत 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि नादनौर माफी की एक महिला सोमवार की शाम चारा लेकर आ रही थी। ग्राम बेरखेड़ा निवासी एक युवक से चारा का बंडल टकरा गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
उपनिरीक्षक रवि कुमार की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राम प्रधान पति भगवंत सैनी से सूचना दी थी कि निकटवर्ती गांव बेरखेड़ा के एक जाति के लोगों ने दूसरों पर हमला कर दिया है। दोनों ओर से लाठी डंडे व पथराव हुआ। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों तरफ से पथराव किया गया। इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया
दोनों पक्षों के बीच संघर्ष होने की सूचना मिली थी। पुलिस पर थी पथराव किया गया। इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। – श्वेताभ भास्कर, सीओ धनौरा