Amroha: कीकर के जंगल में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, ग्रामीण जता रहे कुछ और ही आशंका, पुलिस मौके पर पहुंची

Amroha: Dead body girl found hanging Kikar forest, villagers are expressing some other apprehensions

फंदे से लटका मिला किरन का शव
– फोटो : संवाद

विस्तार


सैदनगली क्षेत्र के कीकर वन में किशोरी का शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर खादर में बृहस्पतिवार की शाम गांव निवासी कुंवरपाल सिंह की बेटी 16 वर्षीय बेटी किरन जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी।

शाम तक भी नहीं लौटी। तलाश की गई तो गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कीकर के जंगल में पेड़ से दुपट्टे के सहारे किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ मौके पर जुट गई। पहले शव का बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जाने लगी थी।

बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर की थी। ग्रामीण हत्या की भी आशंका जता रहे हैं।

सड़क हादसे में मेडिकल स्टोर संचालक की मौत

रजबपुर में दोस्त के मौसेरे भाई की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे मेडिकल संचालक विकास कुमार (39) की सड़क हादसे में मौत हो गई। गश्त करती हुई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव पड़ा देखा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के भेड़ा भरतपुर गांव में कल्लू सिंह का परिवार रहता है।

उनका बेटे विकास कुमार का कलक्ट्रेट के सामने मेडिकल स्टोर है। दवाइयों के थोक विक्रेता थे। विकास कुमार के परिवार में पत्नी शिखा के अलावा एक बेटा है। पुलिस के मुताबिक विकास कुमार अपने दोस्त के मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जोया स्थित बैंक्वेट हॉल गए थे। रात को करीब दस बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

जैसे उनकी बाइक रजबपुर होते हुए कफूरपुर फटाक से आगे मधीपुरा तिराहे पर पहुंची। तभी अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में विकास कुमार की मौके पर मौत हो गई। करीब एक बजे रजबपुर थाना पुलिस गश्त करती हुई मौके पर पहुंची तो हादसे की जानकारी हुई।

पुलिस के द्वारा जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में मृतक के चचेरे भाई अंकित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *